दिवाली के दिन घर की तिजोरी में चुपके से रखें ये चीज़, होगी बंपर कमाई
दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा की जाती है। कई बार सही तरीके से पूजा करने से लोगों को इस दिन शुभ फल की प्राप्ति हो जाती है। आज हम आपको दिवाली के दिन किए जाने वाले एक खास प्रयोग की जानकारी देने जा रहे हैं। यह करने से आप रातो-रात आप धनवान बन सकते हैं।
मां लक्ष्मी धन की देवी हैं और यह कहा जाता है कि वो हमेशा साफ-सुधरी और गुप्त जगह ( जैसे की घर की तिजोरी ) में रहती है। इसलिए कई लोगों का ये मानना है कि घर की तिजोरी को कभी खाली नहीं रखना चाहिए क्योंकि ऐसा होने से घर में धन की कमी रहती है।
अगर आप दिवाली के दिन तिजोरी में चुपके से सुपारी रख दें, तो यह आपके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। सुपारी को गौरी-गणेश का रूप माना जाता है। इसलिए पूजा की सुपारी को तिजोरी में रखना बहुत ही शुभ होता है।ऐसा करने से लक्ष्मी माँ खुश होती हैं और घर में सुख और समृद्धि लाती हैं।
तिजोरी में सुपारी रखने से पहले यह ध्यान दें कि पूजा में सुपारी पर लाल धागा लपेटकर अक्षत, फूल और चंदन लगाकर उसकी पूजा करें और पूजन के बाद इस सुपारी को तिजोरी में रखें।