करवाचौथ से दिवाली के बीच सदियों बाद बन रहा शुभ मुहूर्त, इन कामों को करने से बदलेगी किस्मत
इस साल करवाचौथ और दिवाली बेहद शुभ मुहूर्त बन रहा है। इस मुहूर्त में सात दिनों तक आप किसी भी तरह का शुभ काम और ज़रूरी खरीददारी कर सकते हैं।
अगर आप किसी नए व्यापार को शुरू करने के लिए सोच रहे हैं, तो करवाचौथ से दिवाली के बीच का समय बिल्कुल सही है। करवाचौथ से दिवाली तक आने वाली इन दिनों में बच्चों को स्कूल या कॉलेजों में दाखिला करवाना उनके भविष्य के लिए शुभ होगा।
करवा चौथ से लेकर दिवाली तक बेहत शुभ समय है। इस बीच ऐसे संयोग बन रहे है, जो कि सालों में बाद आते है। इस बार दिवाली लोगों के लिए शुभ है। व्यापार, पढ़ाई, नौकरी-पेशे, कारोबारी जैसे कई क्षेत्रों में लोगों के लिए अच्छे संकेत मिल रहे हैं।
31 अक्टूबर से पांच नवंबर तक समय रहेगा बिलकुल अनुकूल
31 अक्टूबर को पुण्य नक्षत्र है। इस दिन भी कपड़े, ज्वैलरी, नए घर में प्रवेश और भवन निर्माण के योग बन रहे है। चार नवंबर को स्वार्थ सिद्रिध् योग बन रहा है। इस दिन भी सोना, कपड़ा, फर्नीचर और वाहन आदि खरीदना शुभ होगा। पांच नंवबर को धनतेरस पर सोना-चांदी, पीतल के बर्तन, गृह प्रवेश व घर की उपयोगी वस्तु खरीदना शुभ रहेगा।