उत्तराखंड : पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम रावत ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम में सीएम रावत ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में शहीद पुलिसकर्मियों को याद करते हुए पुलिस लाइन में पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रावत ने शहीद एसआईएम चंद्र सिंह राणा, रेडियो ऑपरेटर जगदीश चंद्र भट्ट, आईआरबी के कांस्टेबल रमेश कुमार और पौड़ी के कांस्टेबल सुभाष के परिवार वालों को सम्मानित किया। साथ ही सीएम रावत ने स्मारिका का भी विमोचन किया।
कार्यक्रम में मौजूद डीजीपी अनिल रतूडी ने बताया कि इस साल लगभग 414 पुलिसकर्मी शहीद हुए हैं। बता दें कि जगदीश चंद्र भट्ट जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुए 18 अगस्त 1999 को शहीद हुए थे। इसके साथ ही चंद्र सिंह राणा 28 सितंबर 2011 को जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की फायरिंग में शहीद हुए थे। साथ ही कांस्टेबल रमेश कुमार और पौड़ी के कांस्टेबल सुभाष इसी साल आतंकियों से लड़ते हुए शहीद हुए।