Amritsar Train Accident Live : घायलों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे सीएम अमरिंदर सिंह
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने स्थानीय अमनदीप अस्पताल में ट्रेन हादसे में घायल लोगों के इलाज के बारे में उनसे मिल कर जानकारी ली है। इसके साथ उन्होंने लोगों को पूरी सहायता देने का आश्वासन दिया है।
We are ordering a magisterial inquiry into the incident under the police commissioner who will submit a report in 4 weeks: Punjab CM Captain Amarinder Singh #AmritsarTrainAccident pic.twitter.com/vy9DSD4Pso
— ANI (@ANI) October 20, 2018
अमृतसर में रावण दहन देखने गए लोगों के साथ बेहद दर्दनाक हादसा हो गया और ट्रेन की चपेट में आने से 61 से अधिक लोग मारे गए। वहीं करीब 150 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा अमृतसर और मनावला के बीच फाटक नंबर 27 के पास हुआ है।
जब यह हादसा हुआ तब मौके पर कम से कम 300 लोग मौजूद थे जो पटरियों के निकट एक मैदान में रावण दहन देख रहे थे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया कि अमृतसर रेल दुर्घटना के मद्देनजर प्रदेश में कल शोक रहेगा। सभी दफ्तर और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
इस हादसे पर गहरा शोेक प्रकट करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा,” अमृतसर में रावण दहन के दौरान भगदड़ से कुछ लोगों के ट्रेन की चपेट में आने का समाचार बेहद दुखद और पीड़ादायक है। दशहरे पर घटी इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।हादसे में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”
Punjab CM Capt Amarinder Singh visits Amandeep Hospital in Amritsar where injured have been admitted after the #AmritsarTrainAccident yesterday. pic.twitter.com/T6oNamqjLd
— ANI (@ANI) October 20, 2018
इस हादसे पर रेल अधिकारियों का भी कहना है कि वहां काफी धुआं था, जिसकी वजह से ड्राइवर कुछ भी देखने में असमर्थ था, इसके अलावा ट्रेन भी घुमावदार मोड़ पर थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेल ड्राइवर की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया गया है, रेल अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं।