Main Slideउत्तराखंडप्रदेशराजनीति

उत्तराखंड में निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस-भाजपा कार्यालयों पर हलचल तेज़

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद कई राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। मौजूदा समय में कांग्रेस और भाजपा के कार्यालयों में काफी हलचल देखने को मिल रही है।

उत्तराखंड सरकार ने निकाय चुनाव बिना किसी दिक्कत के पूरा कराने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भेजकर अर्धसैनिक बल और होम गार्डस की मांग की है। कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार फंड की मांग कर रहे हैं जबकि भाजपाई उम्मीदवार केवल टिकट की मांग कर रहे हैं।

बीते बुधवार को ही उम्मीदवारों के पहले चरण की लिस्ट भाजपा को जारी करनी थी, लेकिन टिकट आवंटन को लेकर हो-हल्ला इतना ज़्यादा बढ़ गया कि भाजपा अपने उम्मीदवारों की सूची जारा नहीं कर पाई है। भाजपा में टिकट आवंटन को लेकर मदभेद का सिलसिला जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने स्पष्ट रूप से उत्तराखंड भाजपा को यह निर्देश दिया है कि उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट दो चरणों में घोषित की जाए।

उधर कांग्रेस कांग्रेस ने निकाय चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। टिकट को लेकर कांग्रेस में उम्मीदवारों के बीच तनातनी नहीं नज़र आई है, लेकिन पार्टी के उम्मीदवार टिकट के साथ चुनाव में होने वाले खर्चे की मांग कर रहे हैं। पार्टी कार्यालयों में बैठकों का दौर जारी है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close