मनोरंजनराष्ट्रीय

इस दशहरे आयुष्मान की ‘बधाई हो’ स्वीकार करिए

बॉलीवुड में आयुष्मान खुराना की ‘बधाई हो’ 19 अक्टूबर को होगी रिलीज

बॉलीवुड में ‘बधाई हो’ जैसी फिल्म की उम्मीद बहुत कम ही रहती है। आयुष्मान खुराना के इस फिल्म का ट्रेलर रलीज हो गया है और इसने पूरे बॉलिवुड में धमाल मचा रखा है। फिल्म के ट्रेलर से लेकर इसके खत्म होने तक दिमाग में यही डर कौंधता रहा कि अच्छे-खासे विषय का कचूमर न निकाल दिया जाए। शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डियाल और ज्योति कपूर ने कहानी को शानदार ढंग से लिखा है तो अमित रविंद्रनाथ शर्मा ने उतनी ही खूबसूरती के साथ फिल्म को परदे पर उतारा है।
Image result for ‘बधाई हो’इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ पूरा परिवार पर्दे पर छाया रहता है। ‘बधाई हो (Badhaai Ho)’ हर मोर्चे पर एंटरटेन करती है, और चेहरे पर मुस्कान लाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है।

फिल्म की कहानी एक परिवार पर आधारित है, जिसका मुखिया मिस्टर कौशिक (गजराज राव) रेलवे की नौकरी करता है। मिसेज कौशिक घर और अपने दो बेटों को संभालती हैं। उनका बड़ा बेटा नकुल कौशिक (आयुष्मान खुराना) है। एक रात मिस्टर कौशिक मिसेज कौशिक के साथ कुछ ऐसा कर बैठते हैं, जो समाज के मुताबिक उस उम्र में शोभा नहीं देता।

उस रात का नतीजा जल्द ही सामने आता है और सभी को पता चलता है कि घर में नया मेहमान आने वाला है। इस खबर के बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच जाता है। आयुष्मान खुराना की गर्लफ्रेंड सान्या मल्होत्रा भी चौंक जाती है। इस दौरान कई ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं, जो आपको हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर देंगे। यह फिल्म इतनी मनोरंजक है कि यह कब खत्म हो जाती है, आपको पता नहीं चलता।

शांतनु श्रीवास्तव, अक्षत घिल्डियाल और ज्योति कपूर की इस कहानी को अमित रवींद्रनाथ शर्मा ने बेहद ही शानदार ढंग से बड़े पर्दे पर प्रस्तुत किया है। फिल्म का एक-एक दृश्य, डायलॉग दर्शकों को पसंद आएगा। फिल्म पानी की तरह बहती जाती है और कब ख़त्म हो जाती है पता नहीं चलता। निर्देशन के लिए अमित रवींद्रनाथ शर्मा को 10 में से 10 अंक मिलना चाहिए।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close