अल्मोड़ा की समृद्ध विरासत और संस्कृति का जश्न मनाने के लिए और निवेश के साथ साथ व्यापार के लिए अल्मोड़ा को पसंदीदा स्थान घोषित करने के लिए उत्तराखंड सरकार 20 से 22 अक्टूबर 2018 को 4 दिन अल्मोड़ा फेस्टिवल आयोजित कर रही है।
फेस्टिवल को सफल बनाने के लिए ज़िला प्रशासन ने कमर कस ली है। तीन दिन चलने वाले इस महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे।
20-22 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले अल्मोड़ा महोत्सव के महा जश्न में, आप सभी सादर आमंत्रित हैं। आइए और आनंद उठाइए उत्तराखंड की संस्कृति, प्रकृति, अध्यात्म, विरासत व रोमांच का, साथ ही जानें व्यापार के अनेक संभावनाओं को। #AlmoraFestival2018 #Uttarakhand #IncredibleIndia pic.twitter.com/T4IVAqPZwU
— Uttarakhand Tourism (@UTDBofficial) October 17, 2018
महोत्सव में की तैयारियों को लेकर अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग पीसी जोशी, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी राकेश जोशी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चैबे, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर दास, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज प्रमोद कुमार टम्टा को डीएम नितिन भदौरिया ने विशेष निर्देश दे दिए हैं।
Music, art, dance, and culture are performing LIVE at #AlmoraFestival2018. Be there for this amazing lineup of stars at Gic Almora from 20th to 22nd October
To register: https://t.co/w0A69yeU7H pic.twitter.com/KZqP9FUZ8k
— Almora Festival 2018 (@2018Almora) October 14, 2018
अल्मोड़ा फेस्टिवल में विशेष रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद प्रतियोगिता, स्थानीय उत्पादों व व्यंजनों की खास पेशकश, एडवेंचर स्पोर्टस एक्टिविटी और कवि सम्मेलन जैसी कई रोचक गतिविधियां शामिल की गई हैं।
महोत्सव के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन के लिए अधिकारियों को ज़िम्मेदारियां सौंप दी जाएं। फेस्टिवल में आने वाले कलाकारों के रहने और उन्हें कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए विशेष इंतज़ाम किए जाने चाहिए।