वड़ोदरा से सटे पिपरिया गांव मे सोमवार रात्रि गरबा पंडाल में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब वहां 7 फुट के खतरनाक जीव ने दस्तक दी। ये हादसा तब हुआ जब लोग देर रात्रि 2 बजे पिपरिया गांव में गरबा खेल रहे थे।
उसी वक्त वहां के एक तालाब में मगरमच्छ गरबा पंडाल में घुस आया। पहले तो डीजे की आवाज और गरबा खेलने में मशगूल लोगों को मगरमच्छ आने की भनक नहीं लगी, लेकिन अचानक जैसे ही लोगों को पता लगा तो हड़कंप मच गया।
बाद में जब लोगों को पता चला तो हड़कंप मच गया और जैसे तैसे वहां लोगों ने फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दी। कुछ देर बाद ही फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट के लोग वहां पहुंच गए और मगरमच्छ को धर दबोचा
इस बारे में फ़ॉरेस्ट डिपार्टमेंट रेस्क्यू टीम के मेंबर जिग्नेश परमार ने बताया कि पिपरिया तालाब से एक मगरमच्छ गांव में घुस आया। सूचना मिलने के बाद जब हमारी टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि मगरमच्छ गरबा पंडाल से कुछ ही दूरी पर बैठा हुआ था। कड़ी मशक्कत के बाद हम उसे पकड़ने में कामयाब हुए। मगरमच्छ को वडोदरा नर्सरी में छोड़ा गया है।