नोकिया ने भारत में एक नया फोन लॉच किया है, जिसकी बनावट एकदम केले जैसा है। इस फोन का नाम है नोकिया 8110 4जी जो कि लेटेस्ट फीचर्स से लैस है। यह एक स्लाइडल फोन है और इसकी कीमत भारत में 5,999 रुपए है। नोकिया 8110 4जी फोन काइओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
इस फोन की खासियत यह है कि इसमें लोग फेसबुक, व्हाट्सएप और यूट्यूब भी चला सकेंगे। इसमें 2.45 इच का कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले भी दिया गया है। नोकिया का यह फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 एसओसी से पॉवर्ड है। फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी का स्टोरेज दिया गया है।
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए कोई कैमरा नहीं है। फोन में बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।
Features-
2.45 इंच का कर्व्ड स्क्रीन डिस्प्ले।
फोन 1.1 गीगाहर्ट्ज ड्यूल कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 205 एसओसी से पॉवर्ड है।
फोन में 512 एमबी रैम और 4 जीबी का स्टोरेज दिया गया है।
2 मेगा पिक्सल का रियर कैमरा।
फोन में हॉटस्पॉट के साथ वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीएस, रेडियो, 3.5 एमएस का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए है।
फोन में 1,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
नोकिया का यह फोन बनाना येलो और ट्रेडिशनल ब्लैक कलर में मिलेगा। फोन को 24 अक्टूबर से ऑफलाइन और ऑनलाइन नोकिया पार्टनर से खरीदा जा सकेगा।