Main Slideराष्ट्रीयस्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जीका वायरस को लेकर राज्यों में जारी किया अलर्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को स्पेशल एडवाइजरी जारी की है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से राजस्थान से सटे राज्यों को खास सावधानी बरतने को कहा है।

Integrated Disease Surveillance Programme (आईडीएसपी) के मुताबिक वैसे तो राज्य में जीका वायरस का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है, तो सभी सीएमओ को सतर्क रहने को कहा गया है।”

स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर राज्य के स्वास्थ्य महानिदेशालय ने एडवाइजरी जारी कर सभी सीएमओ को कहा हैकि राजस्थान से आने वाले मरीजों पर नज़र रखी जाए और जीका वायरस से पीड़ित मरीज के बारे में बिना किसी देरी किए उसकी जानकारी दी जाए।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जीका वायरस डेंगू, मलेरिया की तरह एनाफिलीज़ मच्छर से पैदा होता है। ऐसे में डेंगू व मलेरिया के नियंत्रण को लेकर जो कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, उसमें और तेज़ी लाई जाए ताकि जीका वायरस को फैसने से रोका जा सके।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close