उत्तराखंड में निकाय चुनावों के लिए भाजपा ने बनाई नई रणनीति, मंत्री बनेंगे वरिष्ठ कार्यकर्ता
उत्तराखंड में भाजपा ने निकाय चुनावों की तैयारी तेज़ कर दी है। पार्टी ने अपनी विशेष बैठक में यह तय किया है कि संगठन और सरकार का हर नेता नगर व निकायों की जिम्मेदारी लेगा।
भाजपा ने रुद्रपुर की जिम्मेदारी वित्त मंत्री प्रकाश पंत और आशीष गुप्ता, देहरादून की धन सिंह रावत व नरेश बंसल, हल्द्वानी की जिम्मेदारी यशपाल आर्य व राजू भंडारी, काशीपुर की रेखा आर्य व गजराज सिंह व ऋषिकेश की ज़िम्मेदारी सुबोध उनियाल व विनय रोहिला, हरिद्वार की मदन कौशिक व ज्योति प्रसाद गैरोला और कोटद्वार की हरक सिंह रावत व कैलाश शर्मा को सौंपी गई है।
प्रदेश में नगर निगम हल्द्वानी,रुद्रपुर, देहरादून, ऋषिकेश, काशीपुर, हरिद्वार, कोटद्वार व रुड़की हैं।नगर निगम रुड़की में चुनाव से संबंधित मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन होने से रुड़की में चुनाव की अधिसूचना नहीं जारी की गई है।
उत्तराखंड में मौजूदा समय में निकाय चुनावों का कार्यक्रम घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में पार्टियां चुनाव के लिए अपनी तैयारी तेज़ कर चुकी हैं।