Main Slideउत्तराखंडराष्ट्रीय
अब सेना में भर्ती होने के लिए देनी होगी वफादारी की परीक्षा, कठिन हुआ युवाओँ का रास्ता
सेना में भर्ती होने वाले युवाओं की वफादारी भी परखी जाएगी
देखा जाए तो उत्तराखंड के युवाओं में सेना भर्ती को लेकर काफी क्रेज होता है। पूरे भारत में अधिकतर उत्तराखंड के युवक देश की सीमा पर तैनात हैं। देश की सुरक्षा को देखत हुए सेना भर्ती को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है। इस फैसले से युवाओं को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।जी हां भर्ती के समय जवानों की वफादारी को भी परखा जाएगा। इस फैसले से सैन्य बलों में जासूसी कांडों, हनी ट्रैप जैसी घटनाओं की रोकथाम के हो सकेगी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार सभी बलों में भर्ती होने वाले जवानों के लिए इस व्यवस्था को लागू किया जा रहा है।
इस पर सेना के जवानों की भर्ती को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है। सूत्रों का दावा है कि अगले चरण में थल सेना एवं नौसेना में भी भर्ती के नियमों में आवश्यक बदलाव कर इसे शामिल किया जाएगा।