Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

सीएम रावत ने SSB में शामिल हुए 101 जवानों को किया सम्मानित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने SSB प्रशिक्षण पूरी कर चुके 101 कॉस्टेबल्स को किया सम्मानित

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत शनिवार को गढ़वाल स्थित सशस्त्र सीमा बल के प्रशिक्षण केंद्र में आयोजित दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए। इसी दौरान उन्होंने प्रशिक्षण पूरी करने वाले 101 कॉस्टेबल्स, जो एसएसबी का अटूट अंग भी बन गए हैं।Image result for सीएम रावत दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, SSB का अटूट अंग बने 101 जवानों को किया सम्मानितसीएम ने एसएसबी दीक्षांत परेड का निरीक्षण किया, साथ ही सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु कांस्टेबल्स को सम्मानित भी किया। इसके साथ ही एसएसबी की पत्रिका देवभूमि का विमोचन भी किया। प्रशिक्षण पूरी कर चुके कॉस्टेबल्स में काफी खुशी भी देखने को मिली।

सीएम ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि सेना और अर्धसैनिक बलों में बेटियों की संख्या बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि एसएसबी सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ अनेकों अन्य दायित्वों का निर्वहन भी पूरी तत्परता से कर रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close