…तो इस वजह से टल गया विवेक तिवारी हत्याकांड Part-2 !
गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र के पास विवेक तिवारी हत्याकांड जैसी वारदात होते-होते टल गई
बीते दिनों लखनऊ के गोमती नगर इलाके मे हुए विवेक तिवारी हत्याकांड की गुत्थी अभी तक हल नहीं हो पाई थी कि वैसा ही एक और मामला सामने आया है। मामला गाजियाबाद के कविनगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। यहां कमला नेहरू नगर केन्द्रीय विधालय के पास काले शीशे वाली कार खड़ी थी जिसमें एक महिला और पुरुष बैठे हुए थे।
गाड़ी में बैठे महिला और पुरुष को जब गस्त कर रहे दरोगा ने टोका तो महिला ने उसे चप्पल से पीटना शुरू कर दिया। उसके साथ के पुरुष मित्र ने दरोगा को लात मार कर घायल कर दिया। इसके बाद महिला और पुरुष दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले पुलिस की कार्य मे बाधा डालने के आरोप मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
महिला और पुरुष दोनों ने शायद लखनऊ कांड को देखते हुए कुछ सोच कर ऐसा किया हो। उन दोनों को डर था कि कहीं वैसा कांड उन दोनों के साथ न हो जाए, लेकिन ऐसा ही कुछ पुलिस दरोगा के मन में भी डर था। दरोगा का कहना था कि लखनऊ के कांड के बाद जो हाल प्रशांत का हो कहीं वह उसके साथ भी न हो इसलिए उसने उन पर हाथ नहीं उठाया।
एसएसपी वैभव कृष्णा ने बताया पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए पहले मौके पर मौजूद लोगों से बात कर दोनो आरोपियों की हरकत पता चलने के बाद हिरासत में ले लिया है और दोनो पर पुलिस के कार्यो में बाधा डालने के आरोप मामला दर्ज कर लिया और बलराम सिह सेंगर के अपने ऊपर नियंत्रण रखने की सराहना करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर दी है।