उत्तारखंड : इस उद्योगपति ने इंवेस्टर्स समिट को लेकर कह दी ये बड़ी बात
उद्योगपति गौतम अडानी ने मुख्यमंत्री रावत से कहा कि इन्वेस्टर्स उत्तराखंड में सरकार के दबाव के चलते आए थे
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में 7 और 8 अक्टूबर को इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया था। समिट में कुल 1.20 करोड़ रुपए का निवेश हुआ है, साथ ही इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। ये वीडियो मुख्यमंत्री रावत और प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी का है।
वायरल हुए इस वीडियो को मुख्यमंत्री आवास का बताया जा रहा है। वहीं, ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस उत्तराखंड सूचना विभाग के द्वारा ही प्रसारित किया गया। इस वीडियो में गौतम अडानी सीएम रावत से राज्य की औद्योगिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर चिंता जता रहे हैं। वीडियो में उन्होंने यह भी कहा कि इन्वेस्टर्स उत्तराखंड में सरकार के दबाव के चलते आ रहे हैं। अब इस पर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है।
वहीं इस वीडियो को लेकर कांग्रेस भी सरकार को घेरने का काम कर रही है। कांग्रेस ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि शाबाशी के चक्कर में सरकार इस वीडियो की आॉडियो को सुनना भूल ही गई। इसी के चलते अब सरकार को फजीहत झेलनी पड़ रही है।