पुरोला बनेगा एक अलग जिला, प्रस्ताव हुआ पास!
क्षेत्र पंचायत पुरोला की बीडीसी बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई व विद्युत की समस्याओं के समाधान पर बात हुई
गुरुवार को हुई क्षेत्र पंचायत पुरोला की बीडीसी बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सिंचाई व विद्युत की समस्याओं को लेकर सवाल उठाए गए। इसके साथ ही सदस्यों ने पुरोल को एक अलग जिला बनाने का प्रताव भी पास किया। यह बैठक क्षेत्र पंचायत पुरोला की बीडीसी बैठक प्रमुख शारदा राणा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
सके पश्चात स्वास्थ्य विभाग पर चर्चा की गई। जिसमें सदस्य लोकेंद्र रतूड़ी, राजपाल पंवार, राज वाला ने सीएचसी पुरोला में बदहाल स्वास्थ्य सेवओं का मुद्दा उठाया। कहा कि अस्पातल के पास 108 व खुशियों की सवारी न होने के साथ ही यह अस्पताल रैफर सेंटर बन गया है।
इस बैठक पर सीडीओ प्रशांत आर्य ने अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आरसी आर्य को बीपीएल परिवारों के लिए वाहन व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इस दौरान सदस्यों ने जिलाधिकारी के उपस्थित न होने पर भी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में सीडीओ प्रशांत आर्य,पीडी राजेंद्र रावत,एसडीएम पूरण सिंह राणा, बीडीओ डीएस भंडारी,आरएम निराला, सतेंद्र राणा,शैलेंद्र राणा, मोहब्बत नेगी सहित अन्य लोग मौजूद थे।