NiravModi : पीएनबी घोटाले के आरोपी की 5 देशों में 637 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त
भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले को अंजाम देने के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के खिलाफ पांच देशों के साथ साथ भारतीय सरकार ने बड़ा फैसला किया है। नीरव मोदी और उसके परिवार की 637 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की गई है।
Enforcement Directorate attaches attaches properties and bank accounts to the tune of Rs 637 crore in Nirav Modi case. pic.twitter.com/Gsz6MFWq4O
— ANI (@ANI) October 1, 2018
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट एजेंसी के मुताबिक नीरव मोदी की प्रॉपर्टी, जूलरी के साथ साथ बैंक बैलेंस को भारत सहित ब्रिटेन और अमेरिका में जब्त किया गया है। विदेशों में आपराधिक मामलों में संपत्तियों को जब्त किया गया है।
पंजाब नेशनल बैंक में करीब 14 हजार करोड़ रुपए के घोटाले में नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चौकसी का नाम शामिल है। घोटाले में नाम आने से पहले दोनों ही देश छोड़कर फरार हो गए थे।
अमेरिका में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट में इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट नीरव मोदी की 216 करोड़ रुपए मूल्य की 2 अचल संपत्ति जब्त की गई है।