SSC Recruitment 2018 : युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, सेना ने निकाली 54953 पदों पर भर्ती
स्टाफ सर्विस कमिशन ने SSC GD Constable के पदों पर निकाली 54 हजार 953 भर्ती
नई दिल्ली। स्टाफ सर्विस कमिशन ने SSC GD Constable के पदों पर जुलाई 2018 में आवेदन मांगा था। इन पदों पर कुल 54 हजार 953 भर्ती होनी है। बता दें कि फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर निर्धारित की गई है। SSC ने इन पदों के लिए अंतिम तारीख 17 सितंबर रखी थी, लेकिन बाद में SSC ने इसे बढ़ाकर 30 सितंबर कर दिया था। उम्मीदवारों की नियुक्ति BSF,CISF, CRPF, ITBP और NIA आदि में की जाएगी। वैकेंसी से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।
Post Name-
कॉन्सटेबल (SSC GD)।
No. of post-
आवेदन करने के लिए कुल पदों की संख्या 54,953 है।
Qualification-
इन पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
Age Limit-
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 23 साल होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अगस्त, 2018 से की जाएगी.।
Selection criteria-
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा (SSC Exam), फिजिकल टेस्ट और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
Application Fees-
100 रुपए
Last date-
अंतिम तारीख 30 सितंबर है।
Salary-
21700- 69100 रुपये प्रति माह।
How to Apply-
Step 1- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएं।
Step 2- अब SSC GD Constable के लिंक पर क्लिक करें।
Step 3- अब Apply Now पर क्लिक करें।
Step 4- सभी जानकारी भरने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर दें।