लापरवाही : महिला की डिलिवरी फर्श पर कराने से गर्भ में पल रहे दोनों बच्चों की मौत
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक बड़े अस्पताल का है मामला
रिपोर्ट – सूरज प्रताप सिंह
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के एक बड़े अस्पताल में लापरवाही ने हद पार कर दी। डॉक्टरों की लापरवाही इस कदर दिखी कि एक महिला की डिलिवरी फर्श पर कराने के कारण उसकी और उसके बच्चे दोनों की मौत हो गई थी। इसी मामले से जुड़े अस्पताल की एक और बड़ी लापरवाही देखने को मिली।
मामला भगवानपुर से आई एक गर्भवती महिला की डिलिवरी का है। 19 सितंबर को अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टी किया था कि 10 दिन पहले ही बच्चा पेट में मर चुका है। इतना सब जानने के बावजूद भी डॉक्टरों ने दो दिन यानि 21 सितंबर तक ऑपरेशन नहीं किया।
इसको स्वास्थ विभाग की एक बड़ी लापरवाही कहा जा सकता है। इतनी बड़ी लापरवाही के बाद भी अस्पताल के डॉक्टर सजग नहीं हुए और एक दूसरी गलती कर बैठे। एक महिला की नार्मल डिलीवरी के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से आधी डिलीवरी के बीच ही ऑपरेशन करना पड़ा। गर्भवती महिला के पति का कहना है कि अस्पताल में कोई नियम कानून से काम नहीं होता है।
उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से गर्भवती महिला और नवजात बच्चों की मौत के मामले सामने आ रहे हैं। इतना होने के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।