खुशखबरी : हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून में घर-घर पहुंचेगा गैस सिलेंडर
उत्तराखंड सरकार लोगों की मदद के लिए कई क्षेत्रों में बनवा रही सिटी गैस स्टेशन
उत्तराखंड में अब सीजीडी (कंप्रेस्ड गैस डिस्ट्रीब्यूशन) वैल्यू चैन के तहत हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून को जोड़ा गया है। हरिद्वार में 150 घरों में कनेक्शन दे दिया गया है। योजना में वितरण कार्य भी शुरू हो गया है।
कंप्रेस्ड गैस डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने देहरादून में एलपीजी गैस कनेक्शन देने के सम्बंध में गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य सचिव ने कहा,” गैस पाइप लाइन बिछाने और गैस स्टेशन बनाने में राज्य सरकार हर संभव मदद करेगी। पाइप लाइन बिछाने का काम जल्द शुरू किया जाए। सार्वजनिक परिवहन की बसों और अन्य गाड़ियों को सीएनजी में बदला जाएगा।”
गेल गैस लिमिटेड के अधिकारियों ने बैठक में यह जानकारी दी कि हरिद्वार की तरह देहरादून में भी सिटी गैस स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। यह प्राकृतिक गैस खाना बनाने, हीटिंग, पानी गर्म करने, एसी चलाने, पावर बैक अप और गाड़ियों के ईंधन के रूप में उपयोग में आएगा।पाइप के ज़रिए निर्बाध गैस की सप्लाई होगी। यह हवा से भी हल्की और तुरंत वाष्पित होने वाली होती है।
देहरादून की कार्ययोजना के बारे में बैठक में यह बताया कि 90 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। 50 सीएनजी स्टेशन बनेंगे और 03 लाख लोगों को गैस सप्लाई देंगे। देहरादून के साथ-साथ मसूरी और ऋषिकेश को भी गैस पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा।