मुझे कभी भी मेरे देश में सुंदर नहीं बुलाया गया – नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी
अमेरिकन सिनेमा पर किताबें छापने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रकाशनों ने बॉलीवुड एक्टर को बताया सुंदर
बॉलीवुड में अपने बेहतरीन काम की बदौलत अपनी पहचान बना चुके अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि मैं फिल्मी चकाचौंध के मायाजाल की परवाह नहीं करता हूं।
एक इंटरव्यू में नवाज़ुद्दीन ने अपने फिल्मी करियर को लेकर कई रोचक बाते कहीं। उन्होंने ग्लैमर की दुनिया पर पूछे गए एक प्रश्न पर अपने जवाब में कहा कि मैं फिल्मी दुनिया के चकाचौंध की बिल्कुल भी परवाह नहीं करता हूं।लेकिन मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं रुपयों के बारे में नहीं सोचता क्योंकि रुपया बड़े बैनर की फिल्मों से ही आता है।
हाल ही में हॉलीवुड के पत्रकारों ने हुई अपनी बात की बात कहते हुए अभिनेता ने कहा,” अमेरिकन सिनेमा पर किताबें छापने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रकाशनों में से एक ने मुझे सुंदर बताया। इसे मैं तवज्जो देता हूं, क्योंकि मुझे कभी भी मेरे देश में सुंदर नहीं बुलाया गया, लोगों द्वारा नहीं, मेरा काम पसंद करने वाले समीक्षकों द्वारा भी नहीं, इसलिए यह बड़ी बात है।”