इंडियन मेडिकल एशोसियेशन की मदद से उत्तराखंड होगा बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस
इंडियन मेडिकल एशोसियेशन और संयुक्त चिकित्सक महासंघ से सीएम त्रिवेंद्र ने की मुलाकात
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से इंडियन मेडिकल एशोसियेशन और संयुक्त चिकित्सक महासंघ के प्रतिनिधियों ने मुलाकात कर प्रदेश में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के प्राविधानों के तहत आने वाली समस्याओं की जानकारी दी।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा,” राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है, आम जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके इसमें सभी चिकित्सा संगठनों व चिकित्सकों को अपना सहयोग देना चाहिए।”
बैठक के दौरान सीएम ने यह विचार रखा कि प्रदेश के निजि चिकित्सकों इंडियन मेडिकल एशोसियेशन संयुक्त चिकित्सक महासंघ के पदाधिकारी जारी गजट नोटिफिकेशन का गहनता से अध्ययन कर इस सम्बंध में राज्य हित को ध्यान मे रखते हुए अपने सुझाव एक सप्ताह के अन्दर सचिव स्वास्थ्य को उपलब्ध कराएं, प्राप्त सुझावों पर राज्य सरकार द्वारा इस सम्बंध में विचार कर कुछ अन्य राज्यों की तरह इस सम्बंध में अपनाई गई प्रक्रिया का संज्ञान लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इंडियन मेडिकल एशोसियेशन ने चिकित्सा सम्बंधी भवनों के बाईलाज को व्यवहारिक बनाए जाने की भी मांग की। मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में उपाध्यक्ष एमडीडीए को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।