Main Slideउत्तराखंडप्रदेश
ALERT: 20, 21 और 22 अगस्त को उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में भयानक बारिश के आसार
राज्य के पर्वती क्षेत्रों में बारिश में वृद्धि हुई है
मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून ने 20,21 और 22 अगस्त को अपनी रिपोर्ट जारी करते हए यह बताया है कि उत्तराखंड के कुमाऊँ क्षेत्र में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई है।
मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी की गई रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि राज्य के पर्वती क्षेत्रों में बारिश में वृद्धि हुई है। ऐसे में तीर्थ यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
हाल ही में उत्तराखंड में टिहरी, चमौली और पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी ताबाही हुई थी। इस दौरान छोटी नदियों व नालों में पानी के तेज़ बहाव के कारण घरों में पानी भर गया था। इसके साथ साथ कई मकान और पुल मलबे में बह गए थे।