Main Slideअन्तर्राष्ट्रीयराष्ट्रीय

इधर नियंत्रण रेखा पर बढ़ रहा तनाव, उधर पाकिस्तान से गले मिल रहे सिद्धू

नियंत्रण रेखा पर भारतीय, पाकिस्तानी सैनिकों के बीच गोलीबारी

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों के बीच जबरदस्त भिड़ंत हुई है। एक तरफ भारतीय सेना और पाकिस्तानी सेना के बीच गोलाबारी चल रही है और दूसरी तरफ पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ समारोह में नवजोत सिंह सिद्धू पाक नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय और पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलीबारी की, जिसके चलते दो नागरिक मामूली रूप से घायल हो गए हैं।

पुलिस ने 18 अगस्त को कहा कि पाकिस्तानी सेना ने संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए 17 अगस्त की शाम को छोटे हथियारों और मोर्टार के ज़रिए करनाह सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।

जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने कहा है कि भारतीय सैनिकों ने इसका करारा जवाब दिया और दोनों पक्षों की ओर से कुछ देर तक गोलीबारी जारी रही। घायल नागरिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close