जगद्गुरू कृपालु परिषत् ने 8,000 निर्धन और अभावग्रस्त लोगों को बांटी दैनिक उपयोगी वस्तुएं
भक्तिधाम मनगढ़ में लोगों को दान स्वरूप बांटी गई एक-एक चादर व थाली
जगद्गुरू कृपालु परिषत् के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में गुरुवार 16 अगस्त 2018 को भक्तिधाम मनगढ़ में 8,000 निर्धन और अभावग्रस्त लोगों को एक-एक चादर व थाली दान स्वरूप बांटी गईं।
राधे गोविन्द , गोविन्द राधे के मधुर संकीर्तन के बीच हुए इस वितरण कार्यक्रम में जगद्गुरू कृपालु परिषत् की अध्यक्षाओं डॉ. विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और डॉ. कृष्णा त्रिपाठी ने अपने कर-कमलों से सभी लोगों को चादर व थाली प्रदान की गई।
जगद्गुरू कृपालु परिषत् की तीनों अध्यक्षाओं के निर्देशन व मार्गदर्शन में जेकेपी ट्रस्ट समय-समय पर ऐसी समाजसेवी गतिविधियां करता रहता है।
भक्तिधाम मनगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 8,000 निर्धन और अभावग्रस्त लोगों को एक-एक चादर व थाली दान स्वरूप बांटी गईं। परिषत् वर्ष में कई बार निर्धन एवं अभावग्रस्त जनता के लिए विशेष वितरण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इन कार्यक्रमों में दैनिक उपयोगी वस्तुओं का वितरण कर उनके जीवन को सुचारू और व्यवस्थित रूप प्रदान करने का प्रयास किया जाता है।