घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुआ एक और उत्तराखंड का वीर सपूत
गढ़वाल राइफल की चौथी बटालियन में तैनात थे शहीद प्रदीप सिंह
जम्मू कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए भारतीय सेना के जवान प्रदीप सिंह की शहीद हो गए। जवान प्रदीप सिंह उत्तराखंड के ऋषिकेश क्षेत्र के निवासी है।
सीएम श्री @tsrawatbjp ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से लोहा लेते हुए #Rishikesh के 28 वर्षीय जवान प्रदीप सिंह रावत की शहादत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति एवं दु:ख की इस घड़ी में उनके परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) August 13, 2018
भारतीय सेना के जवान प्रदीप सिंह की शहादत पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ” मैं उत्तराखंड के वीर जवान प्रदीप सिंह की शहादत को कोटि कोटि नमन करता हूं। सरकार शहीद के परिजनों के साथ हर समय खड़ी है। ईश्वर से शहीद की आत्मा की शांति व परिजनों को संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।”
प्रदीप रावत पुत्र कुंवर सिंह रावत निवासी अपर गंगानगर ऋषिकेश, गढ़वाल राइफल की चौथी बटालियन में तैनात थे। मौजूदा समय में प्रदीप जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे।