Main Slideउत्तराखंडप्रदेशस्वास्थ्य
उत्तराखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों, मदरसों और अनाथालयों में मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
इस दिन एक से 19 वर्ष आयु के सभी बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा एल्बेन्डाजोल टैबलेट खिलाई जाएगी
उत्तराखंड में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार, 10 अगस्त 2018 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
इस दिवस पर राज्य के समस्त सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों, आंगनबाड़ी केन्द्रों, मदरसों, शिशु सदन तथा अनाथालयों में एक से 19 वर्ष आयु के सभी बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा एल्बेन्डाजोल टैबलेट खिलाई जाएगी।
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी और एल्बेन्डाजोल टैबलेट खिलाए जाने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं के बारे में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ स्वास्थ्य महानिदेशालय के सभागार में बुधवार, 08 अगस्त 2018 को मध्याह्न 12.00 बजे प्रेस वार्ता की गई है।