फुटबाल : जापान से हारी भारत की अंडर-16 टीम
नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)| जापान अंडर-16 फुटबाल टीम ने एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए शुक्रवार को डब्ल्यूएएफएफ अंडर-16 चैंपियनशिप में भारत को 2-1 से शिकस्त दी। अम्मान के किंग अब्दुल्ला-2 स्टेडियम में भारतीय टीम शुरू से ही दबाव में दिखी। हालांकि, भारत ने मैच में आक्रामक रूख अपनाए रखा जिसका परिणाम टीम को 26वें मिनट में मिला। जोर्डन के खिलाफ पिछले मैच में हैट्रिक लगाने वाले कप्तान विक्रम सिंह ने इस मैच में पहला गोल दागा।
जापान के खिलाफ 36 साल बाद भारत गोल करने में कामयाब रहा। जापान के खिलाफ आखिरी बार तीन सितम्बर 1981 को कुआलालंपुर में हुए मेडेर्का ट्रॉफी में शब्बीर अली और मनोरंजन भट्टाचार्य ने गोल किया था।
दूसरे हाफ में जापान ने अपने दामदार प्रदर्शन को जारी रखा और 57वें मिनट में कुराबा कोंडो ने अपनी टीम के लिा बराबरी का गोल दागा।
इसके बाद, जापान के अटैक को रोकना भारतीय टीम के लिए मुश्किल साबित हुआ और शोजी टोमाया ने 64वें मिनट में गोल करके अपनी टीम को जीत दिला दी।
भारत का अगला मुकाबला रविवार को ईरान से होगा।