Friendship DayMain Slideजीवनशैलीमनोरंजनराष्ट्रीय

Friendship Day : ये एक दर्जन काम पक्की दोस्ती के नाम

फ्रेंडशिप-डे के दिन ऐसे करें ऐसे रचनात्मक काम, मिलेगी खुशी

फ्रेंडशिप-डे आते ही दोस्तों से मिलने की बेचैनी बढ़ जाती है। फ्रेंडशिप-डे पर लोग अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी यादगार जगह पर जाते हैं और इसके साथ साथ वो एकसाथ बैठकर हंसी-ठिठोली भी करते हैं। लेकिन इस फ्रेंडशिप-डे को खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों के साथ कई रचनात्मक काम भी कर सकते हैं।

आइए जानते हैं कुछ ऐसे रचनात्मक कार्यों के बारे में जो आप अपने दोस्तों के साथ फ्रेंडशिप-डे पर कर सकते हैं।

  • अपने और अपने दोस्त के घर जाकर अपनी दोस्ती के नाम एक पौधा लगाएं ।
  • अपने माता-पिता और दोस्तों के माता-पिता के चरणस्पर्श कर उनका आर्शीवाद लें। 
  • दोस्तों को उनका मनपसंद गीत गाकर सुनाए। 
  • अपने प्रिय भगवान के मंदिर जाकर दर्शन करें। 
  • दोस्तों के साथ मनपसंद गाने सुने और जमकर नाचे-कूदे। 
  • गरीबों को दान करें और दोस्तों से भी दान करवाएं। 
  • झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर गरीब बच्चों को शिक्षा दें। 
  • दोस्तों के साथ मिलकर चिड़ियों व छुट्टा जानवरों को खाना खिलाएं। 
  • शक्तिमान, जूनियर-जी, कर्मा या पुराने नाटक मिलकर देखें।
  • दोस्तों को उनका मनपसंद उपहार दें।
  • दोस्तों से पुराने शिकवे-गिले खत्म करें। 
  • कोशिश करें दोस्तों से उस दिन झूठ न बोले। 
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close