पाकिस्तान के बना आईलाइनर लगाकर बच्चे पड़े बीमार, खून में मिला सीसा
न्यू साउथ वेल्स सरकार ने उत्पादों को लेकर जारी की जन स्वास्थ्य अलर्ट
ऑस्ट्रेलिया में तीन बच्चे पाकिस्तान के बने हाशमी ब्रांड आईलाइनर का प्रयोग करने से बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने कहा कि यह आईलाइनर दूषित सीसा से बना हुआ था।न्यू साउथ वेल्स राज्य सरकार ने उत्पादों को लेकर एक जन स्वास्थ्य अलर्ट जारी किया है।
सरकार ने कहा, काजल कॉस्मेटिक में 84 प्रतिशत सीसे के साथ साथ अन्य हानिकारक धातु पाई गई है। यह उत्पाद वैध रूप से आयात किए गए हैं लेकिन इसमें खतरनाक भ्रामक पैकेजिंग की गई है। अधिकारियों ने कहा, हाशमी कोह्ल असवाद और हाशमी सुरमी विशेष कॉस्मेटिक कुछ विशिष्ट दुकानों पर बिकते हैं, जो सिडनी में भारतीय व पाकिस्तानी वस्तुओं का भंडार करते हैं।
विनियमन का निरीक्षण करने वाले राज्य के मंत्री मैट कीन ने कहा,” कुछ उत्पादों की पैकेजिंग पर विशेष रूप से कहा गया है कि इसमें सीसा मौजूद नहीं है,जो कि काफी शर्म की बात है।”
चिकित्सकों ने बीमार बच्चों के खून में सीसा पाए जाने के बाद चिंता जताई है।