कोसी नदी को बचाने के लिए मुख्यमंत्री के साथ लोगों ने की पौधारोपण अभियान की शुरूआत
रूद्रधारी से शूरू हुआ अभियान, रोपित किए जाएंगे 1,67,755 पौधे
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को हरेला पर्व के मौके पर कांटली में कोसी नदी के संरक्षण के लिए किए जा रहे पौधारोपण अभियान का शुरूआत की है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा,” रूद्रधारी से इस पवित्र कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। 1,67,755 (एक लाख सड़सठ हजार सात सौ पचपन) पौधों का रोपण जन सहभागिता के माध्यम से करने का कीर्तिमान स्थापित हो रहा है। प्रदेश सरकार ने देहरादून में स्थित रिस्पना नदी (ऋषिपर्णा) व ऐतिहासिक जनपद अल्मोड़ा में कोसी नदी को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया है।”
इस अभियान की शुरूआत विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल कौसानी के पास से की जा रही है, जिससे इसका संदेश पूरे विश्व में फैलेगा। इसी तरह आगामी 22 जुलाई को देहरादून में रिस्पना में 2.50 लाख पौधे रौपे जाने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सभी को नदी के संरक्षण के लिए इन रोपित पौधों की पांच वर्षों तक विशेष रूप से रक्षा करने के साथ-साथ नदी की सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा।