स्वास्थ्यMain Slideजीवनशैली

स्तनपान से अधिक आपके बच्चे को अच्छी लंबी नींद दिलाने में मददगार है ये चीज़

स्तनपान करने वाले शिशुओं की तुलना में ठोस आहार लेने वाले शिशुओं में नींद की समस्या कम होती है। एक शोध में पाया गया है जिन शिशुओं को जल्दी ठोस आहार देना शुरू किया गया, वे ज्यादा देर तक सोते हैं और रात में कम उठते हैं, और उन्हें जीवन के पहले छह महीने के दौरान स्तनपान पर निर्भर रहने वाले शिशुओं की तुलना में नींद की गंभीर समस्या कम होती है।

88th Air Force Day Parade 2020 Live : देखिए भारतीय वायुसेना का शौर्य और पराक्रम

ठोस आहार देने से शिशुओं में रात के समय सोने की संभावना ज्यादा नहीं होती है, वहीं यह शोध कहता है कि इस सलाह को हमारे जुटाए गए साक्ष्यों के आलोक में फिर से जांच करने की जरूरत है।

शोधकर्ताओं ने 1,303 विशेष रूप से स्तनपान वाले तीन महीने के शिशुओं को दो समूहों में बांटकर इनका अध्ययन किया।इसके बाद ये तथ्य सामने आया है।

#health #childhealth #breastfeeding #food #sleep

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close