उत्तराखंड में बाल व मातृ मृत्यु दर तेज़ी से हो रहा कम
विशेषज्ञ चिकित्सकों का बनाया जाए अलग कैडर - केन्द्रीय अपर सचिव
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में केन्द्रीय अपर सचिव स्वास्थ्य मनोज झलानी ने मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय अपर सचिव स्वास्थ्य से प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास में सहयोग की अपेक्षा की है। इस बीच मुख्यमंत्री ने प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के लिए आपातकालीन हेली एम्बुलेंस में वित्तीय सहयोग की मांग भी की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में विवेकानन्द स्वास्थ्य मिशन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है, विशेषज्ञ डॉक्टरों को सेवाएं इन क्षेत्रों में उपलब्ध हो रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बाल मृत्यु दर व मातृ मृत्यु दर को कम करने की दिशा में भी प्रभावी प्रयास किए जा रहे हैं।
” मैंने दून, केरोनेशन व गांधी नेत्र चिकित्सालय का निरीक्षण किया है। इन अस्पतालों में आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए केंद्रीय सहयोग किया जाएगा। उत्तराखंड में अन्य राज्यों की तरह ही विशेषज्ञ चिकित्सकों का अलग कैडर बनाया जाना चाहिए।” केन्द्रीय अपर सचिव मनोज झलानी ने कहा।
बैठक में आयुष्मान भारत योजना व हेल्थ वेलनेस सेंटरों की स्थापना आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। मुलाकात के दौरान सचिव स्वास्थ्य नीतेश झा भी मौजूद थे।