Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेशस्वास्थ्य

‘ उत्तराखंड में निजी क्षेत्र की फैक्ट्रियों के कर्मचारियों को दी जाएं बेहतर चिकित्सा सुविधा ‘

हरिद्वार और सेलाकुई में अस्पताल बनाने में हो रही देरी पर उत्तराखंड सरकार ने जताई नराज़गी

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने हरिद्वार और सेलाकुई में अस्पताल बनाने में देरी पर गहरी नाराज़गी जताई है।

मुख्य सचिव ने बैठक में उपस्थित ईएसआईसी (एम्प्लाइज स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन) के उपनिदेशक उत्तराखंड के प्रभारी हीरा सिंह से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए कहा। इससे हरिद्वार और सेलाकुई में निजी क्षेत्र की फैक्ट्रियों में कार्यरत कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिल सकेगा।

बैठक में बताया गया कि रुद्रपुर में 100 बेड का अस्पताल दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। मुख्य सचिव ने ईएसआईसी के डीजी  राजकुमार को बताया कि राज्य सरकार ने कर्मचारी राज्य बीमा निगम के पक्ष में अस्पताल बनाने के लिए भूमि का आवंटन कर दिया है। कई वर्ष बीत जाने पर भी कार्यदायी संस्था को कार्यआवंटित नहीं किया गया।

उन्होंने इस कार्य में तेज़ी लाने का अनुरोध किया, ताकि निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके। बैठक में सचिव हरबंश सिंह चुघ व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close