जनता के लिए शुरू हुआ डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को छावनी परिषद, क्लेमेंटाउन, देहरादून में नवनिर्मित डाॅ.एपीजे अब्दुल कलाम पार्क और प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र का उद्घाटन किया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री रावत ने कहा , ” उत्तराखंड सचिवालय परिसर के मुख्य भवन का नामकरण डॉ.कलाम के नाम से किया गया है।आज डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम के नाम पर इस पार्क को समर्पित कर रहे हैं। डाॅ.कलाम सादगी और सरलता की प्रतिमूर्ति थे। एक साधारण सी पृष्ठभूमि से होने के बावजूद भी उन्होंने अनेक मुकाम हासिल किए।” उन्होंने आगे कहा कि डॉ.कलाम का देवभूमि उत्तराखंड से गहरा नाता रहा है। वे खुद मानते थे कि इस दिव्य भूमि में कुछ ऐसा चमत्कारिक आकर्षण है, जो अन्य कहीं नहीं है।
मुख्यमंत्री ने यह बताया कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने अपनी पुस्तक ‘माइ जर्नी : ट्रांसफाॅर्मिंग ड्रीम्स इन टू एक्शन’ में इस बात का जिक्र किया है, कि कैसे देवभूमि आकर उनके जीवन की राह बदली।
इस मौके पर विधायक विनोद चमोली, कैंट बोर्ड के अध्यक्ष ब्रिगेडियर सुभाष पंवार, कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष सुनील कुमार, कैंट बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष भूपेन्द्र कण्डारी, पार्षद बीना नौटियाल व महेश पांडे उपस्थित थे।