VIDEO : मंदिर में हिंदू लड़की के साथ मिले मुस्लिम युवक को सिख पुलिसकर्मी ने आक्रोशित भीड़ से बचाया
गगनदीप सिंह की इस बहादुरी की जमकर हो रही सोशल मीडिया पर तारीफ
उत्तराखंड से एक सिख पुलिसकर्मी की बहादुरी के चर्चे सोशल मीडिया पर खूब किए जा रहे हैं। जी हां हम बात कर रहे हैं पुलिस उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह की, जिन्होंने एक मुस्लिम युवक को भीड़ से बचाते हुए उसकी रक्षा की है।
The Sikh police officer today saved one Muslim youth from lynching by Hindu Sangi Mob in Uttrakhand … pic.twitter.com/ylt3eeOiTt
— Owais Shah (@owaistshah) May 24, 2018
नैनीताल जिले के रामनगर में एक मंदिर के पास हिंदू लड़की के साथ मिले मुस्लिम युवक को आक्रोशित भीड़ पीटने के लिए तैयार थी। तभी पुलिस उपनिरीक्षक गगनदीप सिंह ने मौके पर पहुंचकर उस युवक को बचाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।
लोगों के युवक से हाथापाई करते समय गगनदीप सिंह ने उसे बचाने के लिए उन लोगों को फटकार लगाई। इसके अलावा वह उस युवक को अपने पीछे छिपाने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिसकर्मी को भी भीड़ की धक्का-मुक्की का भी सामना करना पड़ा। गगनदीप सिंह की इस बहादुरी से सोशल मीडिया पर उनकी जमकर तारीफ हो रही है।