Main Slideउत्तराखंडखेलप्रदेश

36वां ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट होगा शानदार

वर्ष 1985 में हुई थी क्रिकेट प्रतियेगिता की शुरुआत

उत्तराखंड में देहरादून के रेंजर्स ग्राउंड में 36वें ऑल इंडिया उत्तराखंड गोल्ड कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज आज से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में देश के कई राज्यों की 16 टीमें भिड़ेंगी और फाइनल मुकाबला 10 जून को होगा।

उत्तराखंड गोल्ड कप टूर्नामेंट पिछले 35 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। वर्ष 1985 में उत्तराखंड गोल्ड कप की शुरुआत हुई थी। इस मैच को उत्तर भारत का सबसे पुराना क्रिकेट टूर्नामेंट माना जाता है।

वर्ष 2016 में विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान करते तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत साथ में पूर्व क्रिकेटर आरपी सिंह। 

वर्ष 2000 तक इस आयोजन को सीडीए एयरफोर्स टूर्नामेंट के नाम से जाना जाता था। इस प्रतियोगिता की शुरुआत क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पीसी वर्मा ने की थी, जो आज तक एसोसिएशन के सचिव हैं। जब से यह टूर्नामेंट शुरू हुआ, तब से लेकर अब तक हर टूर्नामेंट में 16 टीमें भाग लेती आ रही हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close