Main Slideतकनीकीव्यापार

VIDEO : आईवूमी ने लांच किया ‘फुल व्यू’ डिस्प्ले स्मार्टफोन , कीमत आपके बजट में

3D मिरर फिनिश के साथ फोन में जबरदस्त डिस्पले क्वालिटी

चीन की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आईवूमी ने मंगलवार को 3D मिरर फिनिश के साथ ‘आई2’ को लांच किया है, जिसकी कीमत 7,499 रुपए रखी गई है।

इस डिवाइस में फुल व्यू डिस्प्ले और फेसियल रिकॉगनिशन जैसे फीचर्स हैं और यह एक्सक्लूसिव रूप से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा । यह स्मार्टफोन ड्यूअल एक्टिव 4जी वीओएलटीई कनेक्टिविटी से लैस है।

आईवूमी इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अश्विन भंडारी ने बताया, ” आईवूमी ‘आई2’ फेस अनलॉक और 3D मिरर फिनिश बॉडी के साथ एक डिजाइन प्रेरणा है। हम युवाओं के साथ एक मजबूत संबंध स्थापित करना चाहते हैं और उनकी जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं।”

कंपनी ने दावा किया है कि 3D मिरर फिनिश बैक पैनल में ऑप्टिकल कोटिंग की 15 परतें दी गई हैं। इस स्मार्टफोन में 4,000 एमएएच की बैटरी है, जो 2ए फास्ट-चार्ज प्रौद्योगिकी के साथ है और इसमें 5.45 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका एसपैक्ट रेशियो 18:9 है। इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

इस फोन में एमटीके 6739 प्रोसेसर लगा हुआ है। इसका पिछला कैमरा 13 मेगापिक्सल और दो मेगापिक्सल का ड्यूअल कैमरा फ्लैश के साथ है और अगला कैमरा आठ मेगापिक्सल का है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close