Main Slideउत्तराखंड

आतंकवाद विरोधी दिवस पर उत्तराखंड सरकार ने ली आतंकवाद के खात्मे की शपथ

मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने सरकारी अधिकारियों को दिलाई शपथ

उत्तराखंड के मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने विभागीय अधिकारियों को सचिवालय में आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई। सचिवालय में अधिकारियों, कर्मचारियों को शपथ दिलाई कि वे आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे।
हाल ही उत्तराखंड की सीमाओं पर चीनी घुसपैठ देखी गई थी , जिसका जवाब भारतीय सेना और उत्तराखंड पुलिस ने मिलकर मॉकड्रिल कर के दिया। उत्तराखंड के कई इलाकों में पुलिस (ATS दल) ने मुस्तैदी से आंतकी घटनाओं को खत्म करने के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इसको देखते हुए अब उत्तराखंड सरकार ने भी अपने विभागीय अधिकारियों को  आतंकवाद विरोधी शपथ दिलाई।
मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव और सूझबूझ कायम करेंगे। आतंकी शक्तियों से लड़ने की शपथ दिलाई।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, अपर सचिव सहित सचिवालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी इस दौरान उपस्थित थे।
Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close