Main Slide
VIDEO : नासा के TESS मिशन ने भेजी दो लाख तारों के झुंड की अदभुत तस्वीर
नासा ने 18 अप्रैल को लांच किया था टीईएसएस मिशन
पृथ्वी से बाहरी वातावरण में छोटे ग्रहों की खोज करने के लिए अमरीकी स्पेस एजैंसी नासा का ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सेटेलाइट (टीईएसएस) गुरुवार को चंद्रमा के पास से गुजरा।
चंद्रमा के नजदीक से गुजरने के बाद यह यान अपने मिशन के एक और कदम नजदीक पहुंच गया है। नासा के प्रबंधक जिम ब्रिडस्टाइन ने टीईएसएस द्वारा ली गई इस तस्वीर को साझा किया है, जिसमें दो लाख से अधिक तारे दिखाई दे रहे हैं।
ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सेटेलाइट को नासा ने अपने टीईएसएस मिशन को फ्लोरिडा के केप कैनावेरल एयर फोर्स स्टेशन से 18 अप्रैल को लांच किया था।
नासा का कहना है कि 30 मई को अपने कक्ष में पहुंचने के बाद जून में यह यान अपना मिशन शुरू कर देगा। दो साल के अपने शुरुआती मिशन में यह यान अंतरिक्ष को दो सैक्शन में बांटकर जीवन की संभावना वाले हजारों नए ग्रहों का पता लगाएगा।