Main Slideतकनीकी

Whatsapp ला रहा नया फीचर, अब रिकवर कर करिए डीलीट हो चुके मैसेज और वीडियो

वॉट्सएप के लेटेस्ट रीडाउनलोड फीचर में लोगों को मिलेगी यह सुविधा

वॉट्सएप पर एक बार मीडिया फाइल डिलीट करने के बाद अब आप उसे दोबारा रिकवर कर सकेंगे। भारत की सबसे लोकप्रिय चैटिंग ऐप जल्द ही वॉट्सएप के नए अपडेट में बेहतरीन फीचर लाने जा रहा है। वॉट्सएप के लेटेस्ट रीडाउनलोड फीचर में लोगों को यह सुविधा मिलेगी।

इस नए फीचर में मीडिया इंस्टेंटली डिलीट नहीं होगी और ये वॉट्सएप के सर्वर पर मौजूद रहेगी। वॉट्सएप सर्वर पर ये डेटा 30 दिनों तक मौजूद रहेगा और 30 दिनों के अंदर इसे रिडाउनलोड किया जा सकेगा।

Whatsaap का नया फीचर।

वॉट्सएप के इस नए फीचर में यूजर्स इमेज, वीडियो, GIFs, वॉयस मैसेज और डॉक्यूमेंट्स को रि-डाउनलोड कर सकेंगे। फिलहाल ये फीचर वॉट्सएप के 2.18.106 और 2.18.110 वर्ज़न पर मौजूद है। कंपनी अभी इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है और जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।

इस फीचर की टेस्टिंग में सामने आया कि डिलीट की गई फाइल्स को एक महीने तक के अंतर में रिकवर किया जा सकता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि यूजर्स सभी मीडिया फाइल्स डाउनलोड कर सकेंगे। सिर्फ वही मैसेज जो चैट लॉग में मौजूद हैं, डाउनलोड किए जा सकेंगे। मैसेज चैट डिलीट होने के बाद डेटा रिकवर नहीं किया जा सकेगा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close