नो कॉस्ट ऑन ईएमआई पर मिलेगा OnePlus 6, कंपनी दे रही दो हज़ार का फ्लैट डिसकाउंट
प्रीमियम फीचर्स के साथ भारत में लांच किया गया यह धांसू फोन
वनप्लस मोबाइल कंपनी ने इस साल का अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन वनप्लस 6 लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन को प्रीमियम फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इस फोन में आईफोन X की तरह नॉच दिया है, जो डिसेबल किया जा सकता है।
कंपनी ने स्मार्टफोन वनप्लस 6 को भारत में 17 मई को लॉन्च किया था। वनप्लस 6 एक्सक्लूसिवली अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। वनप्लस 6 भारत में अमेज़न प्राइम मेंबर्स के लिए 21 मई को उपलब्ध होगा। आम कस्टमर्स के लिए इस फोन की ओपन सेल 22 मई से शुरू होगी।
इस फोन को खरीदने के लिए लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि कंपनी से इस फोन के प्रोमोशन के लिए जबरदस्त अॉफर रखे हैं। वनप्लस 6 मोबाइल में ऑफर्स में डिस्काउंट, कैशबैक और जीरो कॉस्ट ऑन ईएमआई जैसे ऑप्शन मौजूद होंगे। इसके अलावा कंपनी इस स्मार्टफोन पर वारंटी भी ऑफर कर रही है। इसके अलावा एसबीआई डेबिट और क्रेडिट कार्ड से OnePlus 6 खरीदने पर यूजर्स 2000 रुपए का फ्लेट डिस्काउंट मिलेगा इसके अलावा पहले तीन महीने में इस फोन को खऱीदने पर नो कॉस्ट ऑन ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा।
वनप्लस 6 के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इस फोन की कीमत 34,999 रुपए है, वहीं 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 9,999 रुपए है। हालांकि भारत में इस फोन का 8GB रैम 256GB स्टोरेज लॉन्च नहीं किया गया है।