फ्लोर टेस्ट से पहले ही येदियुरप्पा ने मानी हार
कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से किया इस्तीफे का ऐलान
कर्नाटक विधानसभा में बीएस येदियुरप्पा ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है। वो सदन में बहुमत साबित नहीं कर पाएं और फ्लोर टेस्ट से पहले ही इस्तीफा का ऐलान कर दिया।
इस्तीफा का ऐलान करने से पहले दिए गए भाषण में येदियुरप्पा भावुक हो गए। उन्होंने ने कहा कि वो किसानों के लिए लड़ाई जारी रखेंगे। वो पीएम मोदी के सुशासन की वजह से बीजेपी ने 104 सीटें जीती हैं।
बीएस येदियुरप्पा के सीएम पद से इस्तीफे देने से पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि केजी बोपैया कर्नाटक विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर बने रहेंगे। इसके साथ ही आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण का लाइव टेलीकॉस्ट भी किया जाएगा। 15 मई 2018 को मतगणना के बाद कर्नाटक विधानसभा में किसी को भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। बीजेपी 104 सीट पर जीत दर्ज की जबकि कांग्रेस 78 सीटों पर जीत दर्ज की। जेडीएस के खाते में 38 सीट गई जीत दर्ज करने में सफल रहे थे।