Main Slideउत्तराखंड

बढ़ाया जाएगा श्री केदारनाथ में ओएनजीसी का सीएसआर फंड

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से खास बातचीत

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नई दिल्ली में केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस व कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के आवास पर मुलाकात की। इस मौरे पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री से राज्य से संबंधित कई विषयों पर बात की।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए कहा कि केदारनाथ-गौरीकुंड पैदल मार्ग के चैड़ीकरण के लिए पहले भी ओएनजीसी के सीएसआर फंड के तहत 4.50 करोड़ रुपए (चार करोड पचास लाख रूपए) स्वीकृत किया गया था।

इस धनराशि को बढ़ाने का अनुरोध केन्द्रीय मंत्री से किया गया है, जिस पर उनके द्वारा गौरीकुंड पैदल मार्ग के चौड़ीकरण के लिए कुल 10 करोड़ रुपए की सहमति प्रदान की गई है।

केदारनाथ धाम पैदल मार्ग की चैड़ाई 2.5 मीटर से बढ़ाकर छह मीटर की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि गंगोत्री एवं यमुनोत्री में नागरिक सुविधा व अवस्थापना के कार्यों को गैस अथाॅरिटी आॅफ इंडिया लिमिटेड (गेल) द्वारा किए जाने पर भी सहमति प्रदान की गई है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close