Main Slideखेल

जल्द शुरू हो सकता है 100 गेंदों का क्रिकेट मैच

T20 क्रिकेट के बाद, अभी तक के सबसे छोटे क्रिकेट मैच के आखिरी ओवर में फेकी जाएंगी 10 गेंदे

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के चैयरमेन कोलिन ग्रेवस का मानना है कि युवा क्रिकेट के प्रति आकर्षित नहीं है इसलिए 100 बाल क्रिकेट का विचार लाया गया है। बीबीसी ने ग्रेवस के हवाले से लिखा है, आप माने या न माने, लेकिन हमने जो सर्वे किए हैं और जो शोध की है उससे पता चला है कि युवा सिर्फ क्रिकेट के प्रति आकर्षक नहीं हैं।

उन्होंने कहा, वो और ज्यादा मनोरंजन चाहते हैं। वो इसे और छोटा साथ ही और सरल रूप में देखना चाहते हैं। यह चीजें हमने इस नई प्रतिस्पर्धा से सीखी हैं और हम यही करना चाहते हैं।

इस टूर्नामेंट में 15 ओवर छह गेंदों के ही होंगे लेकिन अंतिम ओवर 10 गेंदों का होगा। ग्रेवस के मुताबिक, हमने इसे बनाएंगे और खिलाड़ियों के साथ काम करेंगे क्योंकि हम उन्हें अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। खिलाड़ियों के नज़रिए से यह उनके वेतन में आठ मिलियन की बढ़ोत्तरी होगी।

” अगर कोई सोचता है कि इसे आयोजित करना हंसी मज़ाक है, तो मैं उससे पूरी तरह से असहमत हूं।” कोलिन ग्रेवस ने आगे कहा।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close