हेमकुंड साहिब गुरूद्वारा मार्ग पर जमा बर्फ को हटाने पहुंची सेना
25 मई को सिख तीर्थ स्थल के खुलेंगे कपाट
भारतीय सेना के इंजीनियरों की कोर टीम ने चमोली ज़िले में सिख तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के मार्ग पर जमा हुई बर्फ को हटाने के लिए अभियान चलाया है। हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे।
Uttarakhand: Corps of Engineers of the Indian Army conduct snow clearing operation on the route to Sikh pilgrimage site Hemkund Sahib in Chamoli district. Portals of the Hemkund Sahib are scheduled to open on May 25. pic.twitter.com/pZHW2SAi0M
— ANI (@ANI) May 15, 2018
हेमकुंट साहिब तीर्थ स्थल की विशेषताएं
उत्तराखंड के हिमालयी क्षेत्र में स्थित बदरीनाथ, केदारनाथ सहित चारधाम की तरह हेमकुंट साहिब तीर्थ के कपाट सर्दियों में भारी बर्फवारी के कारण बंद कर दिए जाते हैं, जो गर्मियों में दोबारा खोले जाते हैं।
हेमकुंट साहिब के आसपास जमा हुई बर्फ को काटकर चारधाम यात्रा के लिए निकले श्रद्धालुओं के लिए रास्ता बनाया जाता है।
हेमकुंट साहिब के दर्शन के बाद श्रद्धालु गोविंदघाट से 13 किमी दूर घांघरिया क्षेत्र में रात में रुक कर आराम करते हैं।
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के गोविंद घाट से पैदल चढ़ाई करने के बाद हेमकुंट साहिब पहुंचा जाता है।