IANS

बंगाल पंचायत चुनाव विकास के लिए : तृणमूल

कोलकाता, 11 मई (आईएएनएस)| तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में होने वाला पंचायत चुनाव केवल विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के लिए चुनावी अखाड़ा नहीं है, बल्कि यह राज्य सरकार के विकास और इसे अवरुद्ध करने वालों के बीच की लड़ाई है।

उन्होंने दावा किया कि अदालत में लंबी लड़ाई के बाद 14 मई को चुनाव कराने की हरी झंडी मिलना राज्य के विपक्षी दलों के लिए नैतिक हार है।

चटर्जी ने यहां पत्रकारों से कहा, पंचायत चुनाव केवल त्रिस्तरीय चुनाव प्रक्रिया नहीं है। इसकी महत्ता इससे कहीं ज्यादा है। राज्य की विपक्षी पार्टियों द्वारा लगातार पंचायत चुनाव को टालने का प्रयास, बार-बार अदालत जाना और खुद के बीच गठबंधन के निर्माण के प्रयास को आम लोगों ने हरा दिया है।

उन्होंने कहा, हमारा उद्देश्य लगातार विकास करना, राज्य में संप्रदायिक माहौल उत्पन्न करने वालों को रोकना और शांति और सौहार्द्र का माहौल तैयार करना है। वे लोग जो ममता बनर्जी के खिलाफ विश्वास को डिगाना चाहते हैं, कभी सफल नहीं होंगे।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close