उत्तराखंड के 10 मुख्य अस्पतालों को बनाया जाएगा ई-अस्पताल
हाईटेक तकनीक से किया जाएगा मरीज़ों का इलाज
राष्ट्रीय हेल्थ मिशन (एनएचएम) के तहत उत्तराखंड के दस अस्पतालों को ई-अस्पताल बनाया जाएगा। ई-अस्पताल पूरी तरह से ऑनलाइन होगा।
उत्तराखंड में जिला अस्पताल हरिद्वार, बेस अस्पताल हल्द्वानी, एसपीएस ऋषिकेश, जिला अस्पताल अल्मोड़ा, कोरोनेशन अस्पताल देहरादून, जिला अस्पताल ऊधमसिंह नगर, मेडिकल कालेज हल्द्वानी, मेडिकल कालेज श्रीनगर गढ़वाल और दून मेडिकल कालेज देहरादून ई-अस्पताल बनाने की योजना है। योजना में पायलेट के तौर पर अल्मोड़ा के जिला अस्पताल से इसकी शुरुआत की जा रही है।
मौजूदा समय में ई-अस्पताल के लिए उत्तराखंड में एनआईसी त्रिपुरा की टीम ने एप तैयार किया है। सिल्वर टच टेक्नोलॉजी नई दिल्ली इसपर काम कर रही है। सिल्वर टच के इंजीनियर दो माह के अंदर अल्मोड़ा जिला अस्पताल को ई-अस्पताल बनाने का काम करेंगे।
कैसे काम करेंगे ई-अस्पताल
ई-अस्पताल में आने वाले मरीजों को एक यूनीक आईडी मिलेगी। इस आईडी की मदद से मरीज़ ई-अस्पतालों में जाकर अपना इलाज करवा पाएंगे। इस आईडी में मरीज़ की पूरी जानकारी रहेगी। इससे डॉक्टर को पता चल पाएगा कि कौने से मरीज़ को कैसी परेशानी है और इसको कैसे इलाज की ज़रूरत है।