उत्तराखंड के खिलाड़ी ने तोड़ा आईपीएल के सबसे बड़े हिटर बल्लेबाज क्रिस गेल का रिकॉर्ड
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बावजूद चमका दिल्ली डेयरडेविल्स का बल्लेबाज
आइपीएल में गुरुवार को खेले गए सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स के मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली को नौ विकेट से हरा दिया। यह मैच भले ही हैदराबाद की टीम ने जीत लिया हो, लेकिन दर्शकों का दिल जीता दिल्ली के बल्लेबाज रिषभ पंत की शतकीय पारी ने।
रिषभ ने इस आईपीएल सीज़न का तीसरा शतक लगाया और ऑरेंज कैप भी हांसिल की। पंत ने इस पारी के साथ कई ऐसे रिकॉर्ड भी बना दिए, जो आईपीएल इतिहास में आज तक नहीं बने।
रिषभ पंत ने इस धमाकेदार पारी के साथ ही क्रिस गेल का भी एक रिकॉर्ड तोड़ डाला। हैदराबाद के खिलाफ खेली गई इस पारी के साथ ही पंत सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक पारी में सबसे ज़्यादा निजी स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। पंत से पहले ये रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था। गेल ने इसी साल मोहाली के मैदान पर हैदराबाद के खिलाफ नाबाद 104 रन बनाते हुए मौजूदा आइपीएल का पहला शतक जड़ा था, लेकिन दिल्ली में पंत ने धमाकेदार पारी खेलकर गेल के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
रिषभ पंत ने अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला पर आइपीएल करियर में अपना पहला शतक लगाया। उन्होंने यह शतकीय पारी मात्र 56 गेंदों में पूरी की। इसी के साथ-साथ उन्होंने आईपीएल का अपना सर्वाधिक स्कोर भी बनाया।रिषभ ने 63 गेंदों में नाबाद 128 रन की पारी खेली।