बर्फबारी के बावजूद फिर से शुरू हुई चारधाम यात्रा
केदारनाथ धाम पर 5,770 श्रद्धालुओं ने किए बाबा के दर्शन
उत्तराखंड में भारी हिमपात और बारिश के कारण चारधाम यात्रा बाधित चल रही थी। लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में आ चुकी है, जिससे चारधाम यात्रा फिर से शुरू हो गई है। केदारनाथ में अभी भी बर्फबारी जारी है, लेकिन इसके बावजूद बाबा के दर्शन के लिए श्रृद्धालुओं की भीड़ धाम पर लगी हुई है।
आपातकालीन परिचालन केंद्र, उत्तराखंड के मुताबिक कल दोपहर बाद केदारनाथ में बर्फबारी होने के बावजूद 5,770 श्रद्धालुओं ने दर्शन के लिए धाम पहुंचे। इनमें से 844 दर्शन करने के बाद सोनप्रयाग लौट गए हैं। सभी चारधाम यात्रा मार्गों पर भूस्खलन संवेदनशील स्थानों पर पुलिस और राज्य आपदा रिस्पांस फोर्स (एसडीआरएफ) के कर्मचारियों की मौजूदगी में यातायात की निगरानी की जा रही है।
उधर बद्रीनाथ के रास्ते में भूस्खलन संवेदनशील लामबगड़ में तैनात एसडीआरएफ और पुलिस के जवानों की निगरानी में श्रद्धालुओं को हिमालयी धाम बद्रीनाथ की ओर रवाना किया गया। लामबगड़ में भारी बारिश के बाद भूस्खलन के दौरान पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने के कारण मार्ग पर यातायात आठ घंटे के लिए बंद था।